खूंटी: जिले के उग्रवाद पभावित अड़की थाना (Adki Police Station) क्षेत्र के सोनपुर गांव (Sonpur Village) के कदमडीह टोला में अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात महिला की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दिया।
मृतक की पहचान सुकरा देवी (61) के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार रात में महिला घर मे अकेली थी।
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई
आधी रात के बादं अज्ञात अपराधी उसके घर आये और दरवाजा खुलवाया।
महिला जैसे ही बाहर निकली, अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सोमवार को घटना की जानकारी अड़की थाना पुलिस का मिली, जब उसने शव को पोस्टमार्टम के लिएसदर अस्प्ताल भेज दिश।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।