दुमका में कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत

हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर भाग गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया

News Update
2 Min Read

दुमका: मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ (Dumka Pakur Main Road) पर हेठ कोरिया गांव के समीप सोमवार को कोयला लदे हाईवे की चपेट में आने से बाइक सवार उलीन मरांडी की मौत हो गई।

हादसे से नाराज लोगों ने दस लाख रुपए की मांग करते हुए दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेने में सफलता मिली।

मौके पर ही हो गई मौत

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकरो गांव निवासी उलीन मरांडी (16 ) सुबह किसी काम से हेठ कोरैया आया था।

वापस जाने के क्रम में अमड़ापाड़ा की ओर से कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

चालक हाईवा छोड़कर भाग गया

हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर भाग गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंपनी की ओर से स्थल पर आकर मुआवजे (Compensation) के लिए 10 लाख रूपया नहीं दिया जाएगा, तब तक जाम समाप्त नहीं किया जाएगा।

करीब 3 घंटे बाद थाना प्रभारी के समझाने पर लोग माने और जाम हटा।

Share This Article