रांची: शिक्षा को लेकर संजीदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की परिकल्पना मूर्तरुप ले रही है अब।
राज्य के वंचित और गरीब बच्चों को समय की मांग के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा (Excellent Education) देने का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री 2 मई 2023 को जिला स्तरीय 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (Excellent Shools) का शुभारंभ रांची के धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय से करेंगे।
यह विद्यालय भी उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील किया गया है।
यह सभी विद्यालय CBSE से मान्यता प्राप्त हैं, जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम (English Medium) से शिक्षा दी जाएगी।
दरअसल, झारखण्ड के इतिहास (History of Jharkhand) में पहली बार होगा, जब सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों (Private Schools) की तर्ज पर विकसित करने की सोच को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
इसके तहत राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखण्ड स्तरीय लीडर स्कूल और 4,091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय बनाने एवं सरकारी स्कूल के 15 लाख से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है।
महामारी ने रोकी थी रफ्तार, मुख्यमंत्री करते रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री जिलों में उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माण एवं CBSE संबद्धता को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए गंभीर थे, लेकिन दो वर्ष के कोरोना संक्रमण (Corona Infection) काल ने विद्यालयों के कार्य को प्रभावित किया।
मुख्यमंत्री लगातार निर्माण कार्य, शिक्षकों का प्रशिक्षण, CBSE संबद्धता समेत अन्य प्रक्रियाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश देते रहे।
अब राज्यभर के इन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी (Library), सांइस लैब (Science Lab), डिजिटल स्मार्ट क्लास (Digital Smart Class), सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा, खेल प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रशिक्षण प्राप्त प्रधानाध्यापक करेंगे बच्चों का मार्गदर्शन
इन उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप (National Center for School Leadership) ने दो चरणों में दे चुका है।
इन प्रधानाध्यापकों काे प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) ने दिया है।
जनवरी माह में प्रधानाध्यापकों में क्षमतावर्धन के लिए IIM ने भी प्रशिक्षण दिया।
11 ट्रेड में व्यवसायिक शिक्षा
इन उत्कृष्ट विद्यालयों के बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों को एग्रीकल्चर (Agriculture), IT, ITES, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग (Apparel & Madeup & Home Furnishing), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (Media & Entertainment), ऑटोमोटिव (Automotive), टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी (Tourism & Hospitality) समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संबंधित ट्रेड से जुड़े राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के साथ इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट (Industrial Field Visit) की व्यवस्था की जा रही है ताकि भावी जीवन में उनके रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।