रांची NIA की टीम तीन ठिकानों पर कर रही ताबड़तोड़ छापामारी, छत्तीसगढ़ के…

रेड के बारे में बोकारो थर्मल थाना के निरीक्षक शैलेश कुमार चौहान सहित बेरमो SDPO सतीश चंद्र झा ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई

News Desk
3 Min Read

बोकारो: मंगलवार की सुबह यह महत्वपूर्ण खबर (Important News) सामने आई कि बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) एवं महुआटांड़ थाना (Mahuatand Police Station) क्षेत्र में रांची NIA की टीम ने तीन ठिकानों पर छापा मारा है।

अभी कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि टीम ने पहले बोकारो थर्मल निशन हाट स्थित मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह के आवास संख्या HMD 50 एवं नागेश्वर महतो (Nageshwar Mahato) के आवास संख्या HMD 36 A सहित निशन हाट झोपड़पट्टी स्थित संजय तुरी के निजी आवास पर एकसाथ छापेमारी (Raid) की।

नागेश्वर के आवास पर लगा था ताला

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान तीनों के आवासों को चारों तरफ से सैट के जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने घेर रखा था। नागेश्वर महतो के आवास पर ताला बंद रहने के कारण टीम बाहर बैठकर इंतजार कर रही थी।

बाद में समिति के सदस्य रामचंद्र महतो के आने पर टीम के पदाधिकारियों से बात हुई और रामचंद्र महतो ने एक अन्य व्यक्ति को साथ लाकर नागेश्वर महतो के आवास का ताला तोड़कर आवास में प्रवेश किया।

अनिल हांसदा के घर पर छापेमारी कर रही

कहा जा रहा है कि NIA टीम ने मसंस के केंद्रीय महासचिव के आवास से दो मोबाइल, कुछ पंपलेट, कागजात एवं बैनर, पोस्टर जब्त कर लिया। नागेश्वर महतो के आवास से उसकी पत्नी और बेटी के दो बैंक पासबुक और पंपलेट, कागजात जब्त किए।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक अलग चौथी टीम महुआटांड़ थाना (Mahuatand Police Station) क्षेत्र अंतर्गत अइयर निवासी अनिल हांसदा के घर पर छापेमारी कर रही है।

स्थानीय थाना ने कुछ भी बताने में जताई असमर्थता

रेड के बारे में बोकारो थर्मल थाना के निरीक्षक शैलेश कुमार चौहान सहित बेरमो SDPO सतीश चंद्र झा ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई।

ऐसा समझा जा रहा है कि टीम छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) के दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग में पिछले दिनों मारे गए 10 जवानों सहित एक चालक के मौत के मामले में NIA  की टीम नक्सली कनेक्शन को लेकर ही छापेमारी कर रही है, ताकि कोई हमले का सुराग हाथ लग सके।

TAGGED:
Share This Article