रांची: Jharkhand High Court के जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय (Rangoon Mukhopadhyay) की अदालत में मंगलवार को सातवीं झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा के अभ्यर्थी सूरज कुमार रजक और अन्य की दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।
कोर्ट में JPSC से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई
कोर्ट में JPSC से जुड़ी अलग-अलग छह रिट याचिकाओं पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता सूरज कुमार रजक के अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने हाई कोर्ट में पक्ष रखा।
JPSC के अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने JPSC द्वारा दाखिल किए गए जवाब का प्रतिउत्तर (रिजवाइंडर) दाखिल करने के लिए समय देने की मांग गई।
इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 14 जून की तिथि निर्धारित की है।