रांची: गुमला (Gumla) SP डॉ एहतेशाम वकारीब (Dr. Ehtesham Waqarib) ने सोमवार को गुमला कोर्ट (Gumla Court) परिसर एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवास की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर एवं आवास का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में SP ने कोर्ट परिसर के चारों तरफ सुरक्षात्मक पहलू को देखते हुए सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं पायी गईं कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
24 घंटे कैमरे से हो रही है निगरानी
बताते चलें गुमला SP द्वारा कोर्ट की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर को CCTV कैमरा युक्त कर दिया गया है जिसका कंट्रोल CCR से किया जा रहा है।
यहां से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, जिससे की कोर्ट अब पहले से अधिक सुरक्षतामक माहौल में कार्य कर सकेगी।