खूंटी: जिले के उग्रवाद प्रभावित अड़की थाना (Adki Police Station) क्षेत्र के सोनपुर गांव (Sonpur Village) के कदमडीह टोला में 30 अप्रैल की देर रात सुकरू देवी की घर में ही गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी खूंटी के SDPO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी
गिरफ्तार आरोपितों में मारंगहादा थाना (Maranghada Police Station) क्षेत्र के पीड़ीहातु गांव निवासी पंकज मुंडा और सनिका मुंडा, जोजोहातू गांव के पांडू मुंडा और मृतका सुकरू देवी का भतीजा उसी गांव का महादेव मुंडा शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, एक गोली, एक अपाची बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये हैं।
यह जानकारी खूंटी के SDPO अमतिक कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।