रांची: मांडर थाना (Mandar Police Station) क्षेत्र में दो अलग–अलग जगहों पर सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग सहित चार लोग घायल हो गए।
घायलों में महुआजाड़ी निवासी वृद्ध सुकरा उरांव, नीरज सिंह, डरिया हातमा के आदित्य मुंडा, ठाकुरगांव अडरा के सूरज उरांव और नीरज सिंह शामिल हैं।
इनमें सुकरा उरांव, आदित्य मुंडा और सूरज उरांव को रेफरल अस्पताल मांडर से प्राथमिक उपचार के बाद RIMS रेफर किया गया है।
वहीं सोमवार की शाम करीब 7 बजे सुकरा को बाइक से बिसाहाखटंगा से घर आने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।
एक स्कूटी (Scooty) पर सवार आदित्य, सूरज और नीरज सिंह हातमा के पास गिरकर घायल हो गए थे।