साहिबगंज: पुलिस इंस्पेक्टर और साहिबगंज नगर थाना (Sahibganj Nagar Police Station) में पदस्थापित थाना प्रभारी धर्मपाल को मंगलवार की सुबह हल्का पैरालिसिस का अटैक (Attack of Paralysis) आया।
वह तैयार होकर ऑफिस के लिए घर से निकल ही रहे थे कि बेहोश होकर गिर पड़े। जानकारी मिलते ही सहयोगियों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया।
डॉ. मोहन पासवान ने उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर व शुगर बढ़ने के कारण अचानक ऐसा हुआ। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए मालदा भेजा गया है।