Whatsapp Ban Account : Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp (Instant Messaging Platform Whatsapp) ने मार्च में भारत (India) के 47 लाख से अधिक खातों को प्रतिबंधित किया है।
जबकि यह संख्या फरवरी में 45 लाख थी। Whatsapp के प्रवक्ता ने बताया कि मार्च 2023 में मिली शिकायतों (Complaint) पर कार्रवाई करते हुए 47 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई गई है।
इससे पहले फरवरी में 45 लाख, जनवरी में 29 लाख, दिसंबर में 36 लाख और नवंबर 2022 में 37 लाख खातों पर रोक लगाई गई थी।
3 आदेशों पर लिया गया एक्शन
Whatsapp ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि नवगठित शिकायत अपीलीय समिति (GAC) से मार्च के महीने में तीन आदेश मिले थे, जिन पर अमल किया गया।
Report के मुताबिक, 1 मार्च से लेकर 31 मार्च के दौरान कुल 47,15,906 खाते प्रतिबंधित किए गए हैं। इनमें से 16,59,385 खातों पर Whatsapp ने अपने स्तर पर खुद कार्रवाई की।
हर एक शिकायत पर लिया जाता है एक्शन
Whatsapp ने बताया कि हम सभी शिकायतों पर कदम उठाते हैं, बशर्ते वह पिछली शिकायत की नकल न हो। शिकायत के आधार पर किसी खाते पर रोक लगाई जाती है या पहले प्रतिबंधित किए जा चुके खाते को बहाल किया जाता है।
सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (Information Technology Regulations) के मुताबिक, 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले बड़े डिजिटल मंचों (Large Digital Platforms) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट जारी करनी होती है।
इस रिपोर्ट में उन्हें मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का ब्योरा देना होता है।