First Republic Bank : America के दिग्गज बैंकों में से एक ‘फर्स्ट रिपब्लिक बैंक’ (First Republic Bank) डूब गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी नियामकों (US Regulators) ने इस बैंक की सारी संपत्ति जब्त कर ली है।
इसके साथ ही JP मॉर्गन चेस बैंक (JP Morgan Chase Bank) ने संकटग्रस्त फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है और उसकी सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) ने यह जानकारी दी है।
JP मॉर्गन अधिकांश संपत्तियों का अधिग्रहण करेगा
FDIC ने सोमवार तड़के कहा कि कैलिफोर्निया (California) के नियामकों ने फर्स्ट रिपब्लिक को बंद कर दिया है और इसे रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है।
JP मॉर्गन चेस फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों (Most Properties) का अधिग्रहण करेगा।
8 राज्यों में खुलेगी बैंक की 84 शाखाएं
अमेरिका के 8 राज्यों में First Republic Bankकी 84 शाखाएं सोमवार को JP Morgan Chase Bank की शाखाओं के रूप में फिर से खुलेंगी।
सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित फर्स्ट रिपब्लिक मार्च की शुरुआत से बुरे वक्त का सामना कर रहा था और ऐसा माना जा रहा था कि बैंक ज्यादा वक्त तक एक स्वतंत्र संस्था (Free Association) के रूप में जीवित नहीं रह सकता है।
बैलेंस शीट में आई गड़बड़ियों को दूर करने में विफल
अमेरिकी नियामकों के आपातकालीन हस्तक्षेप (Emergency Intervention) के बाद JP मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने संकटग्रस्त बैंक का अधिग्रहण किया है।
इससे पहले बैंक अपनी बैलेंस शीट में आई गड़बड़ियों को दूर करने में विफल साबित हुआ क्योंकि जमाकर्ताओं ने बैंक से अधिका निकासी कर ली थी।
इस अधिग्रहण के साथ ही JP Morgan First Republic की संपत्ति का भी अधिग्रहण करेगा, जिसमें लगभग 173 बिलियन डॉलर का ऋण और 30 बिलियन डॉलर की प्रतिभूतियां और 92 बिलियन डॉलर की जमा राशि शामिल है।