गिरिडीह : गावां प्रखंड स्थित पिहरा निवासी 25 वर्षीय राजीव कुमार की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई।
बुधवार को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव जब गांव पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों का कलेजा बैठ गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में जाने के दौरान जमुआ थाना (Jamua Police Station) क्षेत्र के कंदाजोर में मंगलवार की रात एक तेज़ रफ्तार डीजे लदे वाहन के जोरदार टक्कर में राजीव की घटना स्थल पर मौत हो गई थी।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा का पूर्व छात्र था मृतक
मृतक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा का पूर्व छात्र था।
मृतक के पिता राधेश्याम भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के ही वरिष्ठ आचार्य हैं।
घटना की सूचना के बाद विद्यालय में भी शोक सभा का आयोजन कर अवकाश दे दिया गया।