पलामू: पुलिस ने भाजपा नेता प्रमोद सिंह हत्याकांड (Pramod Singh Murder Case) का उद्भेदन कर दिया है। पलामू पुलिस ने प्रमोद सिंह की हत्या के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में योगेंद्र कुमार और शैलेंद्र कुमार (Yogendra Kumar and Shailendra Kumar) का नाम शामिल है।
बताते चलें मनातू प्रखंड के ST मोर्चा के अध्यक्ष प्रमोद सिंह की जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर हत्या की गई थी। मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को और भी कई अहम जानकारियां दी।
पेड़ से लटका बरामद किया गया था शव
बताते चलें 27 अप्रैल को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी इलाके में प्रमोद सिंह का शव (Pramod Singh Dead Body) पेड़ से लटका बरामद किया गया था।
जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव पेड़ से टांग दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी योगेंद्र और शैलेंद्र (Yogendra and Shailendra) भाई हैं और मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के रहने वाले हैं।