रांची: Jharkhand High Court के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में बुधवार को तुपुदाना (Tupudana) ओपी प्रभारी मीरा कुमारी हाई कोर्ट में बिना व्यक्तिगत नोटिस मिले हाजिर हो गईं।
एक मामले में वो वकील के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हो गईं।
इसपर आश्चर्य जाहिर करते हुए कोर्ट ने कहा कि स्वतः कोर्ट के समक्ष हाजिर होना यह दिखाता है कि मामले में कुछ गड़बड़ी है।
अदालत अब इस मामले में 19 जून को सुनवाई करेगी।
अधिवक्ता अभय मिश्रा ने बहस की
रांची के रहने वाले विकास कुमार सिन्हा ने झारखंड हाई कोर्ट में एक क्रिमिनल रिट (Criminal Writ) दाखिल की है।
इसमें यह कहा गया है कि तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा कुमारी ने उन्हें गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा और इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की।
याचिकाकर्ता विकास कुमार सिन्हा के अधिवक्ता अभय मिश्रा ने बहस की।
उन्होंने बहस में अदालत को बताया कि पूरे प्रकरण के बाद DGP ने एक कमेटी गठित की थी।
इस कमेटी ने पूरे मामले की जांच की लेकिन जांच में क्या तथ्य आए इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।