Funny Jokes! : हंसते-मुस्कराते (Laughing and Smiling) रहना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। व्यक्ति जब तनाव से दूर होता है तो मानसिक बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं।
हंसते-मुस्कराते रहने के लिए मजेदार जोक्स (Funny Jokes) पढ़ना काफी अच्छा होता है। तो आज हम आपको एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुला सुनाने जा रहे हैं।
पत्नी – मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति – बहुत ज्यादा।
पत्नी – फिर भी बताओ कितनी?
पति – इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।
………
मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था।
टीटू – अरे ! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना…
डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना!
………..
डाकू – हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं सचिन- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।
…………..
चिंकू- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे।
उन दोनों में प्यार हो गया। फिर भी उनकी शादी नहीं हुई।
शीटू- क्यों नहीं हुई शादी ?
चिंकू- क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है।
…………..
पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा।
बेटी (फोन उठाकर ) – पापा घर पर ही हैं।
पापा- अरे, मैंने तो कहा था कि मना कर देना।
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं।
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था। पापा बेहोश।