Ranchi Mega Trade Fair : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी पहुंचे ट्रेड फेयर, एक ही प्लेटफार्म के शहरवासियों को नीचे मिल रहा हर सामान

उन्होंने झारखंड चैंबर और GS मार्केटिंग एसोसिएट्स के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि ट्रेड फेयर से लोगों को नये उत्पादों को देखने और खरीदने का मौका मिलता है

News Update
2 Min Read

रांची: रांची के मोरहाबादी (Morhabadi) मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर (India International Mega Trade Fair) में बुधवार को भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

मेले में एक ही प्लेटफार्म (Platform) के नीचे हर आयुवर्ग के लिए उत्पाद उपलब्ध होने के चलते शहरवासी विविध प्रकार की स्टाल में मनपसंद की चीजें खरीदने में मशगूल रहे। साथ ही मनोरंजन का भी लुत्फ उठाया।Ranchi Mega Trade Fair : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी पहुंचे ट्रेड फेयर, एक ही प्लेटफार्म के शहरवासियों को नीचे मिल रहा हर सामान Ranchi Mega Trade Fair: Finance Minister Rameshwar Oraon also reached the trade fair, the residents of the same platform are getting everything below

Image

खिलौने, पठन पठान की सामग्री भी बिक रहा

मेले में गृहणियां घरेलू सामान एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदने में मशगूल नजर आईं।

फेयर में गारमेंटस, पंजाबी (Punjabi) और राजस्थानी (Rajasthani) जूती, क्राकरी तथा घर की साज सजावट के सामान के स्टाल पर खूब रौनक रही।

बच्चों के खिलौने, पठन पठान की सामग्री भी बिक रहा है।Ranchi Mega Trade Fair : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी पहुंचे ट्रेड फेयर, एक ही प्लेटफार्म के शहरवासियों को नीचे मिल रहा हर सामान Ranchi Mega Trade Fair: Finance Minister Rameshwar Oraon also reached the trade fair, the residents of the same platform are getting everything below

- Advertisement -
sikkim-ad

स्टॉल धारक बिक्री से खुश नजर आ रहे

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि फेयर में लोगों का खरीदारी के प्रति रुझान बढ़ रहा है।

ट्रेड फेयर में घरेलू सामान की खूब खरीदारी हो रही है। मौसम का भी साथ मिल रहा है।

बेहतरीन मौसम होने के कारण फेयर में खरीदारी करने वालों की भीड़ आ रही है। यह उत्साहवर्धक है।

स्टॉल धारक भी बिक्री से खुश नजर आ रहे हैं। 3 हजार रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार का लाभ लोग उठा रहे हैं।Ranchi Mega Trade Fair : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी पहुंचे ट्रेड फेयर, एक ही प्लेटफार्म के शहरवासियों को नीचे मिल रहा हर सामान Ranchi Mega Trade Fair: Finance Minister Rameshwar Oraon also reached the trade fair, the residents of the same platform are getting everything below

वित्त मंत्री भी पहुंचे ट्रेड फेयर

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी ट्रेड फेयर पहुंचे। उन्होंने विभिन्न स्टाल में लगे उत्पादों को देखा। साथ ही बाहर से आये स्टालधारकों से बातचीत की।

उन्होंने झारखंड चैंबर और GS मार्केटिंग एसोसिएट्स के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि ट्रेड फेयर से लोगों को नये उत्पादों को देखने और खरीदने का मौका मिलता है।Ranchi Mega Trade Fair : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी पहुंचे ट्रेड फेयर, एक ही प्लेटफार्म के शहरवासियों को नीचे मिल रहा हर सामान Ranchi Mega Trade Fair: Finance Minister Rameshwar Oraon also reached the trade fair, the residents of the same platform are getting everything below

मंत्री के आगमन पर उनका स्वागत चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल के अलावा सोनी मेहता, राम बांगड़ सहित अन्य लोगों ने किया।

Image

TAGGED:
Share This Article