हजारीबाग: विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग स्थित कर्बला चौक नवादा के पास सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से लोग घायल हो गये।
मृतकों में आरती कुमारी (12) और हुलास महतो (80) हैं। घायलों में लिलो महतो, रोहित महतो, उमेश कुमार, परशुराम महतो, संदीप कुमार, मूरत महतो और चमेली देवी सभी माकन गांव निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार सभी लोग बोकारो (Bokaro) जिला के थाना गोमिया अंतर्गत माकन गांव से एक गाड़ी पर सवार होकर शादी समारोह में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोलगो जा रहे थे।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग भेजा गया
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी। इस हादसे में आरती कुमारी की मौत (Aarti Kumari Death) घटनास्थल पर हो गई, जबकि हुलास महतो की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विष्णुगढ़ में हुई।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग भेजा गया। विष्णुगढ़ थाना पुलिस दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आयी है। शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए हजारीबाग भेजा दिया गया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।