रांची: हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की पूर्व निर्धारित योजना के तहत झारखंड (Jharkhand) के प्लस टू स्कूलों (Plus 2 Schools) में 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया जारी है।
शिक्षक बनने की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों (Candidates) के लिए आज की तारीख इंपॉर्टेंट है, क्योंकि आज यानी 4 मई 2023 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आज मध्यरात्रि तक आवेदन किया जा सकता है। कैंडिडेट JSSC की Website पर जा कर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। ध्यान रहे इसी आवेदन के जरिए बैकलॉग नियुक्ति भी होनी है। ऐसी सीटों की संख्या 265 है।
5 अप्रैल से जारी है आवेदन प्रक्रिया
जान लें कि Online Application की प्रक्रिया 5 अप्रैल से ही जारी है। उम्मीदवार 6 मई तक परीक्षा शुल्क भुगतान और सिग्नेचर (Signature) युक्त अपलोड कर सकेंगे।
इस दिन तक ही आवेदन का प्रिंटआउट भी उम्मीदवार ले सकते हैं। आवेदन में त्रुटि को 10 से 12 मई तक सुधारा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार अपना नाम, जन्मतिथि (Birth Date) और मोबाइल नंबर छोड़ बदलाव कर सकते हैं।
पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भी फिर से करना है अप्लाई
JSSC के Notification में कहा गया है कि यह विज्ञापन 2022 में भी निकाला गया था। उस समय जिन आवेदकों ने आवेदन किया, उन्हें नई वैकेंसी में फिर से आवेदन करना है, लेकिन उनसे परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी।
परीक्षा शुल्क एक सौ रुपए है। ST-SC उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है। नियम के अनुसार, B.Ed अपीयरिंग छात्र भी कर सकेंगे।
11 विषयों के लिए 2137 पद, विषयवार जानिए संख्या
बायोलॉजी में 218 पद
केमिस्ट्री में 227 पद
ज्योग्राफी में 164 पद
हिंदी में 163 पद
इकोनॉमिक्स में 167 पद
हिस्ट्री में 183 पद
संस्कृत में 169 पद
फिजिक्स में 251 पद
मैथ्स में 185 पद
कॉमर्स में 200 पद
अंग्रेजी में 211 पद