मेरठ: Uttar Pradesh STF को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। Western UP के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) का एनकाउंटर (Encounter) हो गया है।
UP STF ने उसे एनकाउंटर में ढेर किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी पूष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब UP पुलिस (UP Police) ने उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग (Firing) होने लगी। इसी दौरान UP STF ने उसे ढेर कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर कई थानों में मामले दर्ज हैं।
कुछ दिन पहले ही जेल से आया था बाहर
कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट UP सरकार के कार्यालय से जारी की गई थी। इसमें ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था।
कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया।
जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस (Jaichand Pradhan Murder Case) में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी।
दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस लगी हुई थी
इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए। दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और STF टीम लगी हुई थी।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।