चतरा : 3 साल की एक मासूम निकिता को कुएं में डाल कर मारने की आरोपी युवती मधु कुमारी को गुरुवार को राजपुर पुलिस (Rajpur Police) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना चतरा प्रखंड (Chatra Block) के मधगड़ा गांव की है। मंगलवार की रात को आरोपी मधु ने घटना को अंजाम दिया था।
घर से 200 मीटर की दूरी पर एक कुएं में निकिता की डेड बॉडी (Dead Body) मिली थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया गुनाह
राजपुर पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मधु ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
निकिता के पिता दिलीप सिंह ने इस मामले में मधु कुमारी एवं उसकी मां सुपरी देवी को अभियुक्त बनाया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे और निर्दोष को फंसाया भी नहीं जाएगा।