दुमका: दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर तालझारी थाना से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित कृष्णा लाइन होटल बहिंगा के समीप गुरुवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई।
वहीं 6 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर के एक निजी अस्पताल और सदर अस्पताल (Private Hospital and Sadar Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
मृतक युवक व सभी सभी घायल (Injured) ग्राम नावाडीह-सबैजोर, पंचायत ठाढ़ी लपरा, सोनारायठाडी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय विकास राणा के रूप में हुई है।
कृषि मंत्री के भाई पहुंचे घायलों से मिलने
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने गांव के अन्य मित्रों के साथ जरमुंडी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम (Wedding Ceremony) में आया हुआ था।
घर वापसी के दौरान बेहंगा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। वहीं देवघर सदर अस्पताल में घायलों से मिलने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Letter) के भाई विक्रम पत्रलेख अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजनों को ढाढस भी बंधाया।