चाईबासा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वह हमेशा परेशान और तनाव में रहता था। जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया

News Update
1 Min Read

चाईबासा: घरेलू तनाव (Domestic Stress) और घर के बिगड़ते आर्थिक स्थिति से तंग आकर गुरुवार की रात तांतनगर ओपी के खड़िया सिंदरी गांव निवासी 32 वर्षीय बामिया सामड ने खेत में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मामले की सूचना पाकर तांतनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।

मजदूरी कर घर चलाता था मृतक

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दो बच्चों का पिता है।

वह इधर-उधर घूम कर मजदूरी करता था और मजदूरी से मिले पैसों से ही घर चलाता था।

लेकिन कुछ दिनों से काम नहीं मिलने से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह हमेशा परेशान और तनाव में रहता था। जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article