रांची: तमाड़ थाना (Tamar police station) क्षेत्र के पंडरानी गांव से मानगो जमशेदपुर (Jamshedpur) निवासी अनूप दास के शव को तमाड़ पुलिस ने मंगलवार की रात बरामद किया था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए तमाड़ के सारजमडीह गांव से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत (Custody) में लिया गया है।
स्कूटी पर लादकर शव ले जा रहे थे दूसरी जगह
तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया अनूप दास का शव पंडरानी गांव की सड़क पर से बरामद किया गया था।
खून से लथपथ अनूप दास की हत्या की गई है। एक स्कूटी पर लादकर अनूप के शव को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था।
इसी क्रम में सड़क पर ठोकर होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और अनूप दास का शव सड़क पर गिर गया।
शव ले जा रहे व्यक्ति ने उसे उठाने का भी प्रयास किया, परंतु तब तक ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और शव ले जा रहे लोग वहां से फरार हो गए थे।