रांची: रांची का ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा जैविक धान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई।
युवक की शिनाख्त आस पास के लोगों से कराने पर भी किसी ने उसकी पहचान नहीं की।
वह विक्षिप्त बताया जा रहा है। युवक के शव के समीप से एक बोरे में कपड़ा कागज सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।