रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर एंजेल मेरीना (Angel Marina) तिर्की का युवा सोशल एक्टिविस्ट (Social Activist) अनिल पन्ना ने शुक्रवार को बुके देकर जोरदार स्वागत किया।
सैकडों की संख्या में पहुंचे प्रशंसकों ने पारंपरिक रूप से ढोल-नगाड़ों और पोस्टर बैनर के साथ स्वागत किया।
नामकुम की रहने वाली एंजेल मेरीना
मनीला (Philippines) में आयोजित ग्राण्ड फिनाले में रांची की एंजेल मेरीना तिर्की ने कई देशों को पछाड़ कर क्वींस ऑफ इंटरनेशनल (पर्यटन 2023) (Queens of International (Tour 2023)) का ताज देश का नाम कर लिया।
नामकुम की रहने वाली एंजेल मेरीना तिर्की इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म इंडिया -2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने फिलीपींस की राजधानी मनीला गयी थी।
करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की
अनिल पन्ना ने कहा कि आदिवासी समाज, झारखंड और देश के लिए गर्व की बात है।
छोटे शहरों से निकल कर ग्लैमरस के क्षेत्र में प्रतियोगिता जीतना एक सकारात्मक सोच को दिखाता है।
उम्मीद है आने वाले समय में झारखंड की बेटी देश का और नाम रोशन करेगी।
पिछले वर्ष भी एंजेल ने मिस यूनाइटेड नेशन अर्थ-2022 प्रतियोगिता जीत कर देश के साथ झारखंड का नाम रोशन किया था।
इसके अलावा कई बड़े प्रतियोगिता भी जीत चुकी है।
UPSC का तैयारी करना चाहती थीं
एंजेल ने कहा कि उन्होंने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी। लगातार संघर्ष करते हुए वे 6 सालों से ग्लैमर इंडस्ट्री (Glamor Industry) में हैं और कई खिताबें अपने नाम किए हैं।
उनको मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग का भी शौक है। शुरुआत के दिनों में वे UPSC का तैयारी करना चाहती थीं लेकिन किस्मत कहीं और ले गई।
उन्होंने कहा कि इस सफलता के उसे पिता अल्फ्रेड तिर्की जो आर्मी ऑफिसर (Army Officer) हैं और मां मगदाली तिर्की का साथ रहा है।
एंजेल ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए बहुत धैर्य, परिश्रम और सकारात्मक सोच की जरूरत है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखती हूं और यही मेरी सफलता का मूल मंत्र है।