नई दिल्ली: बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की मल्टीबैगर कंपनी Xpro India के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 6 महीने में Xpro India के शेयर 1100-1500 रुपए के स्तर पर पहुंच सकते हैं।
पैकेजिंग इंडस्ट्री (Packaging Industry) से जुड़ी Xpro India के शेयर बुधवार को Bombay Stock Exchange में 793.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 918.80 रुपए है।
वहीं एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों का 52 हफ्ते का निम्न स्तर 528 रुपए है। बाजार के जानकारों का कहना है कि Xpro India के शेयरों ने अक्टूबर 2020 में 12.65 रुपए के स्तर से Move करना शुरू किया और मार्च 2022 में 1114 रुपए पर पहुंच गए।
कंपनी के शेयरों का संभावित टारगेट 1100-1300-1500 रुपए
उन्होंने बताया कि Xpro India के शेयर लगातार एवरेजेज के ऊपर रहे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में Correction हुआ और मार्च 2023 में शेयर 537.50 रुपए के स्तर पर पहुंचे।
गाला ने बताया कि पिछले हफ्ते Xpro India के शेयरों ने पैटर्न ब्रेकआउट (Pattern Breakout) दिया है और 826 रुपये का हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों का संभावित टारगेट 1100-1300-1500 रुपए है।
कंपनी के शेयर 3 मई 2023 को BSE में 793.30 रुपए पर बंद हुए
यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है। Xpro India के शेयरों में पिछले 3 साल में 7384 प्रतिशत का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में 10.60 रुपए के स्तर पर थे।
Xpro India के शेयर 3 मई 2023 को BSE में 793.30 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों (Share) में करीब 940 प्रतिशत का उछाल आया है।
Xpro India के शेयर 14 मई 2021 को 76.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के Share 3 मई 2023 को BSE में 793.30 रुपए पर बंद हुए हैं।