नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तारीख सामने आते ही सियासी आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते ही जा रहे हैं।
इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने हमला करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रच रही है।
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश
सुरजेवाला ने कहा, “BJP नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।”
किसी का नाम लिए बगैर सुरजेवाला ने PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘चहेते लड़के’ पर मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।
PM मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का उड़ाया मजाक
उन्होंने कहा, “BJP इस बात को पचा नहीं पा रही है कि खड़गे का जन्म एक दलित परिवार में हुआ था। PM मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाया। BJP MLA मदन दिलावर ने खड़गे के लिए मृत्यु की कामना की है।
BJP की हताशा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। यह हर कन्नडिगा के सम्मान और जीवन पर है।
कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) और चुनाव आयोग सभी इस पर मौन हैं।आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों पर 10 मई को वोट होने वाले हैं।