रांची: 3 मई को साहेबगंज (Sahibganj) जिला के बोरियो थाना (Borio Police Station) क्षेत्र के चटकी जंगल में कई टुकड़ों में कटी एक महिला की डेड बॉडी मिली थी।
उसकी शिनाख्त आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi Worker) मालती सोरेन (Malti Soren) के रूप में हुई थी।
मृतका मालती सोरेन की बहन ने जब शव के टुकड़े और आसपास बरामद कपड़ों को देखा, तो उसकी पहचान करते हुए कहा कि यह उसकी दीदी मालती है।
उसने बताया कि उसका जीजा तलू किस्कू ने हाल ही में दूसरी शादी की है, इसलिए मालती को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
सबूत मिटाने के लिए शव को कई टुकड़ों में बांटकर इधर-उधर फेंक दिया।
गुत्थी सुलझाने में लगी तकनीकी टीम
इस हत्याकांड की गुत्थी बहुत जटिल है, इसलिए इसे सुलझाने के लिए पुलिस तकनीकी जांच टीम से मदद ले रही है।
इसी उद्देश्य से शुक्रवार को रांची से आई फोरेंसिक, CID व डॉग स्क्वायड की टीम (Dog Squad Team) ने चटकी गांव में उसके घर व पहाड़ पहुंच कर घटनास्थल पर पड़ताल की। टीम ने घटनास्थल से बाल, हड्डी व ब्लड सैंपल कलेक्ट किया।
कराई जाएगी DNA जांच
फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मुकुंद कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से एकत्रित किए गए ब्लड सैंपल के साथ मृतका मालती सोरेन के पिता सलखु सोरेन या माता संझली टुडू के ब्लड सैंपल से DNA जांच की जाएगी।
डॉग स्क्वायड की मदद से शव के शेष हिस्सों को भी खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।
उधर साहिबगंज पुलिस में शुक्रवार को ही डेड बॉडी के टुकड़ों को लेकर फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची।
यहां कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का की उपस्थिति में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. एन अशोक ने पोस्टमार्टम किया।