रांची: धुर्वा (Dhurva) निवासी मेघा श्रीवास्तव (Megha Srivastava) को वर्ष के गतिशील लेखक के रूप में एशियाई शिक्षा पुरस्कार 2023 (Asian Education Awards 2023) से सम्मानित किया गया है।
नयी दिल्ली (New Delhi) में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ केजी बालाकृष्णन और रिटायर्ड मेजर जनरल (Retired Major General) संजय सोई ने उन्हें यह सम्मान दिया।
पुस्तक इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है
Megha Srivastava को यह अवार्ड गतिशील लेखक के रूप में दिया गया।
अवार्ड लेने के बाद मेघा ने बताया कि मेरे लेखन को असंख्य पत्रिकाओं और पुस्तक संग्रहों में देखा जा सकता है।
मैं विभिन्न एंथोलॉजी में लेखक और सह-लेखक हूं और कई प्रकाशनों का हिस्सा हूं। मेरे कुछ लेख रिकॉर्ड की अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों और रिकॉर्ड की ओएमजी पुस्तकों में दर्ज हैं।
साथ ही मेरी पुस्तक इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड (International Book Rcord) में शामिल हो चुका है।
मेघा ने कहा कि मैं अपने लेखन से उन लोगों के लिए जागरूकता लाना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि महिलाएं कुछ नहीं कर सकतीं।
पतरातू थर्मल में बीता इनका बचपन
मेघा श्रीवास्तव को स्त्री वन इंडिया एंगेजिंग लिटरेचर अवार्ड 2022, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2022, MTV इंडिया की ओर से एक युवा लेखक के रूप में इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2023, अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन लीडरशिप अवार्ड 2023 (International Golden Leadership Award), अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मान 2023 आदि कई सम्मान मिल चुके हैं।
इनका बचपन पतरातू थर्मल में बीता है।