गिरिडीह: मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के बदडीहा में मुर्गा (Cock) खाने के बाद एक परिवार के तीन सदस्य की तबीयत बिगड़ गई है। तीनों का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है।
बीमार लोगों में निशा देवी, सावित्री देवी व एक बच्ची खुशी कुमारी शामिल हैं। निशा की मां कमली देवी ने बताया कि शनिवा रात वह और घर के तीन सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
सावित्री देवी व एक बच्ची खुशी कुमारी शामिल
घर पर उसकी बेटी, बहू और नातिनी ही थी। देर रात जब वे लोग लौटे तो देखा कि तीनों लगातार उल्टी कर रही हैं। पूछा तो बताया कि रात में बदडीहा स्कूल के समीप संचालित एक झोपड़ीनुमा होटल से 50 रुपया का चिकन करी लाया था।
इसी करी को तीनों ने खाया और खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। धीरे धीरे तबीयत और खराब हो गई। कमली ने बताया कि बाद में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर अस्पताल के चिकित्सकों (Physicians) ने बताया कि तीनों फ़ूड प्वायजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। स्थिति पहले से ठीक है।