लोहरदगा: लोहरदगा जिले (Lohardaga District) के कुडू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र में PLFI के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के इशारे पर शनिवार रात बड़ी वारदात करने पहुंचे तीन हार्डकोर उग्रवादियों को कुडू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने आज सुबह इसकी पुष्टि की ।
कुडू ब्लॉक मोड़ के पास तीनों को दबोच लिया गया
उन्होंने बताया कि यह हथियारबंद हार्डकोर उग्रवादी प्लसर मोटरसाइकिल से कुड़ू आए थे। एक मुखबिर ने जैसे ही यह सूचना SP आर रामकुमार को दी, उन्होंने फौरन अलर्ट किया।
इसके बाद सामान्य लिबास में जवानों को तैनात कर किया गया। कुडू ब्लॉक (Kudu Block) मोड़ के पास तीनों को दबोच लिया गया। इनके बाद दो हथियार मिले हैं।
कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि इनसे महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। अब एरिया कमांडर कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।