रांची : CID की टीम ने हरियाणा (Haryana) के एक साइबर अपराधी अजय कुमार (Ajay Kumar) को दबोच लिया है। फर्जी बैंकिंग ऐप (Fake Banking App) के जरिए लोगों को ठगने का उस पर आरोप है।
अजय मूल रूप से गुड़गांव (Gurgaon) का है। उसकी गिरफ्तारी (Arrest) के बाद उसके पास से पुलिस ने पुलिस ने 03 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 ATM और Aadhar Card बरामद किया है।
साइबर थाने में दर्ज किया गया मामला
जब CID को लोगों के खाते से फर्जी ऐप (Fake App) से पैसे निकासी का मामला पता चला तो साइबर थाना (Cyber Police Station) अपराध अनुसंधान विभाग में कांड संख्या 14 / 2023 16 / 2023 18 / 2023 और 25 / 2023 दर्ज किया गया।
फिर अरेस्ट करने की कार्रवाई हुई। बता दें कि इससे पहले भी CID ने 11 साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है।
सचेत रहने पर कोई नहीं कर सकता ठगी
किसी अज्ञात मोबाइल नंबर (Unknown Mobile Number) से कॉल आने पर निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी अज्ञात नंबर से आए SMS में दिए अज्ञात/ संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए अनजान लिंक या URL पर क्लिक न करें, ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें।
साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर संपर्क करें।