गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके प्रेमी समेत एक अन्य युवक द्वारा सूनसान मकान में ले जाकर रातभर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
17 जनवरी की सुबह लड़की पुलिस को अस्त-व्यस्त हालत में नहर रोड पर मिली।
जब उससे पुलिस गश्ती दल ने पूछताछ की तो उसने अपनी पूरी आपबीती सुना दी।
मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों समेत तीन को लोडेड पिस्टल, कारतूस और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
क्या कहती है पीड़िता
पीड़ित नाबालिग लड़की के अनुसार, पलामू के हरिणामाड़ निवासी सुशील कुमार तिवारी के साथ उसकी कुछ दिनों से मित्रता थी।
उसके बुलावे पर ही वह अपने घर मझिआंव से 16 जनवरी को यहां आई थी।
बाजार समिति के पास बस स्टैंड के नजदीक सुशील और दो अन्य युवकों ने उसे कार में बैठाया।
यहां से उसे मॉल ले जाकर उसके लिए जिंस और अन्य कपड़े खरीदे।
उसके बाद मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी प्रिंस चौबे के गढ़वा शहर के विशुनपुर स्थित घर ले गए।
वहां सुशील कुमार तिवारी और सद्दाम हुसैन उर्फ लड्डू नामक युवकों ने रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद सुबह घर से कुछ दूर ले जाकर उसे छोड़कर भाग गए, जहां से पुलिस उसे तत्काल थाना ले आई।
लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ धराए आरोपी
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की।
आरोपी सुशील और सद्दाम के प्रिंस के घर पर होने की सूचना पर छापेमारी की गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने तलाशी में सद्दाम के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, छह मोबाइल, एक फर्जी आधार कार्ड, एक कार, कार से पीड़िता के कपड़े बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर गढ़वा और पलामू में प्राथमिकी दर्ज हैं।