लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री एम्मर रॉबर्ट्स ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त उनके करीबी दोस्तों ने उनकी मदद की थी।
जी कैफे पर प्रसारित होने वाले द ड्रिय बेरीमोर शो के एक एपिसोड में अभिनेत्री ने कहा, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि उस साल मेरी चार और प्यारी सहेलियां भी प्रेग्नेंट हुई थीं और उन्हें भी बेबी हुआ था।
इसलिए हम लोगों का एक अच्छा सा ग्रुप बन गया था और हम हमेशा दिन-रात एक-दूसरे के लिए उपलब्ध रहा करते हैं और मैसेज कर एक-दूसरे के साथ बने रहकर सपोर्ट करते रहा करते थे।
उन्होंने आगे कहा, आप जिस मुश्किल से होकर गुजर रहे हैं, उस वक्त उसी स्थिति से गुजर रही किसी और महिला से बात कर काफी अच्छा लगता है।
महामारी के दौरान आइसोलेशन में रहकर मैं अगर सिर्फ अकेले ही प्रेग्नेंट होती, तो शायद मैं खुद को और भी अकेला महसूस करती।
एम्मा ने पिछले साल दिसंबर में अपने बेटे को जन्म दिया। यह उनके और उनके बॉयफ्रेंड गेरेट हेडलंड का पहला बच्चा है।
एम्मा ने इसी महीने की शुरुआत में अपने बच्चे की पहली तस्वीर भी साझा की थीं।