सुकमा: Chhattisgarh के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukma District) के भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम में सोमवार की सुबह नक्सलियों (Maoists) से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 8 लाख के इनामी गोलापल्ली LOS कमांडर मुडकम एर्रा व LOS सदस्य भेमी को मार गिराया है।
पुलिस के अनुसार गोलापल्ली LOS कमांडर एर्रा व अन्य नक्सलियों के दंतेशपुरम के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर सुकमा से संयुक्त सुरक्षा बल (Joint Security Force), जिसमें DRG, कोबरा 202 बटालियन, CRPF 219 बटालियन व अन्य बल के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी।
सर्चिंग आपरेशन के बाद बल वापस लौट रहा
सर्चिंग आपरेशन के बाद बल वापस लौट रहा था। सुबह करीब 5:30 बजे नक्सलियों (Maoists) ने दंतेशपुरम के पास DRG पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिस पर DRG ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।
सुरक्षा बल के वापसी के बाद विस्तृत रिपोर्ट मिल सकेगी
घटनास्थल की सर्चिंग पर दो नक्सलियों के शव मिले हैं, जिनकी पहचान LOS कमांडर मड़कम एर्रा व LOS सदस्य पोडियम भीमे के रूप में की गई है।
घटनास्थल (Crime Scene) से भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री बरामद हुई है। इलाके में गहन सर्चिंग (Searching) जारी है। सुरक्षा बल के वापसी के बाद विस्तृत रिपोर्ट मिल सकेगी।
नक्सली के पास से एक SLR हथियार भी बरामद किया गया
शनिवार को भी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Chhattisgarh and Telangana) की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
यह मुठभेड़ तेलंगाना के चरला थाना क्षेत्र के पुट्टापडू वन क्षेत्र में हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सली के पास से एक SLR हथियार भी बरामद किया गया।