नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) के नए मामले आने की रफ्तार कम हुई है। दैनिक संक्रमण दर (Daily Infection Rate) घटकर 0.92 प्रतिशत पर आ गया है, जो पिछले दो महीने में सबसे कम है।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 1,331 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई।
3,752 मरीज स्वस्थ हुए
वहीं 3,752 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अबतक 4,44,18,351 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 22,742 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.92 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 2,780 खुराक दी गई
Vaccination की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,780 खुराक दी गई है। जबकि देश में अबतक कोरोना (Corona) से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में कुल 1,44,767 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.79 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।