रांची : Jharkhand के निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) अपने Twitter हैंडल पर मीडिया के लिए बहुत कुछ परोसते रहते हैं।
ताजा मामले में उन्होंने जानकारी दी है कि रांची (Ranchi) के पूर्व जिला अवर निबंधक राहुल चौबे (Rahul Chobey) की अनुशंसा के बावजूद राजस्व अभिलेख के दस्तावेजों में छेड़छाड़ करनेवाले कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई।
पत्र लिखकर दी थी जानकारी
सरयू ने जानकारी दी है कि चौबे ने पत्रांक 688 द्वारा 17 मई 2016 को कोतवाली थाना, रांची (Ranchi) को राजस्व अभिलेख के दस्तावेज 255 के बुक 01,वोल्यूम 06 के पेज संख्या 133 व 134 को फाड़ कर दस्तावेज में छेड़छाड़ की शिकायत की थी।
इसके बावजूद किसी ऊपर के दबाव से FIR दर्ज नहीं हुई। तब जमीन घोटाले को दबा दिया गया। अब वही परत दर परत सामने आ रहा है। सरयू राय ने मांग की है कि DC के आदेश के आलोक में रूपना उरांव व साबिर हसन के विरुद्ध IPC व CRPC की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।
पूर्व में घटित दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ से संबंधित कांड संख्या 793 का हिस्सा मानते हुए इसे भी उसमें जांच के लिए समाहित किया जाए।
शराब के थोक क्रय-विक्रय की ऑडिटिंग करे कैग
सरयू राय ने अपने एक अन्य Tweet में बताया है कि झारखंड (Jharkhand) में शराब का थोक क्रय-विक्रय करने वाली सरकारी कंपनी विबरेज कॉरपोरेशन के खाता मिलान में करीब 52 करोड़ रुपये का अंतर होने की सूचना है।
कैग इसके बैंक खातों और इससे लेनदेन के संबंधित खातों डिटेल में ऑडिटिंग करे।