रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग (Fire in Plastic Factory) लग गयी। अगलगी से वहां अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और फैक्ट्री के कर्मियों ने खुद से ही आग (Fire) को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए।
थाना प्रभारी ने बताया कि आग को बुझा लिया गया
इसके बाद मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग और ओरमांझी (Fire Department and Ormanjhi) थाने को दी गई। लगभग छह दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। आग (Fire) लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।