हजारीबाग: चौपारण (Chauparan) के दनुआ घाटी (Danua Valley) में मंगलवार को छह वाहन आपस में टकरा गए।
इसमें जान की क्षति तो नहीं हुई लेकिन वाहन (Vehicle) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ लोगों को आंशिक चोटें भी आईं।
स्कार्पियो और बोलेनो कार में टक्कर मार दी
पहली दुर्घटना में सेंट्रो कार (DL 3 CAT 1044) कोयला लदे ट्रक (BR 44 P 9207) तथा एक अन्य वाहन टकरा गए। GT Road का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया। मुश्किल से पुलिस ने एक लेन से वाहनों का परिचालन जारी रखा।
इसी बीच घाटी क्षेत्र के महानेटांड में ही एक कंटेनर ने स्कार्पियो और बोलेनो (Scorpio and Bolaño) कार में टक्कर मार दी। इसके बाद वाहनों के परिचालन को ठीक करने में पुलिस को बडी मेहनत करनी पड़ी।