रांची: गैंगस्टर अनिल शर्मा (Gangster Anil Sharma) के सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में उसकी एंजियोग्राफी कराई गई, जिसमें हार्ट ब्लॉकेज (Heart Blockage) की समस्या सामने आई। उसे अब बाईपास सर्जरी की जरूरत है।
रिम्स के PRO डॉ राजीव रंजन (Dr Rajeev Ranjan) ने मंगलवार को बताया कि अनिल शर्मा की एंजियोग्राफी जांच करायी गयी, जिसमें हार्ट में ब्लॉकेज की पुष्टि हुई है।
उसे रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) के डॉ विनित महाजन के अंदर में रेफर कर दिया गया है।
हार्ट की तीनों नसों में ब्लॉकेज
CTVS Department के डॉ विनित ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि उसके हार्ट की तीनों नसों में ब्लॉकेज (Blockage) है। बाईपास सर्जरी करनी पड़ेगी, जिसकी जानकारी मरीज को दे दी गयी है।
इससे पूर्व बीते सप्ताह तीन मई की सुबह चार बजे के करीब सीने में दर्द के बाद हजारीबाग केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे गैंगस्टर अनिल शर्मा (Gangster Anil Sharma) को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
23 साल से जेल की सजा काट रहा है अनिल शर्मा
वहां से उसे छह मई को रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग (Department of Cardiology) के चिकित्सक डॉ मृणाल कुंज की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि भोमा सिंह हत्याकांड (Bhoma Singh Murder Case) में अनिल शर्मा सजायाफ्ता है। वह पिछले दो साल से केंद्रीय कारा हजारीबाग में सजा काट रहा है। अनिल शर्मा 23 साल से जेल की सजा काट रहा है।