गिरिडीह में कोयला तस्करी मामले में 14 पर मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के बुढ़ीसराय जंगल से कोयले की बरामदगी के मामले (Coal Smuggling Case) में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है।

निमियाघाट के प्रभारी थानेदार अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में डुमरी थाना क्षेत्र के चेगड़ो निवासी उपेन्द्र महतो, घुटवाली निवासी सुरेश महतो, निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालेडीह निवासी बब्लू अंसारी, याकूब मियां, लियाकत अंसारी, सुल्तान अंसारी, इसरी बाजार निवासी दीपू गुप्ता, चंदनकुरवा निवासी बिरजू मुर्मू, सुगन मांझी, कुल्ही निवासी दीप नारायण महतो, केदार महतो, बलराम महतो, मौजीलाल महतो और हुलास महतो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज (Fir) किया गया है।

Share This Article