रांची: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03357/03358 बरौनी-कोयंबतूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Barauni-Coimbatore-Barauni Weekly Express Special Train) वाया रांची के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे। यह ट्रेन (Train) आठ ट्रिप चलेगी। रांची से होकर चलने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को लाभ होगा।
शनिवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी
ट्रेन संख्या 03357 बरौनी कोयंबतूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Express Special Train) (वाया – रांची) 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 03358 कोयंबतूर बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) यात्रा प्रारंभ दस मई से यात्रा प्रारंभ 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को कोयंबतूर (Coimbatore) से प्रस्थान करेगी।