पाकुड़: 7 मई की देर रात को पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जियाजोड़ी गांव स्थित क्रशर प्लांट (Crusher Plant) में अपराधियों ने लूटपाट (Robbery) की थी।
इनमें शामिल गिरफ्तार एक अपराधी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पाकुड़ SP हृदीप पी जनार्दनन (SP Hrudeep P Janardanan) ने प्रेस को दी।
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
SP ने बताया कि जेल भेजे गए अपराधी की पहचान लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के बोलाई टुडू उर्फ भोला टुडू के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा, चाकू जब्त किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी ने फरार 5 अपराधियों का नाम पुलिस को बताया है। उन सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इस कांड के खुलासे में शामिल लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी (Littipada Police Station in Charge) अरुणिमा बागे, पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार, विकास प्रसाद और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।