गौतम अडानी बिहार के इस जिले में लगाएंगे सीमेंट की फैक्ट्री

बियाडा ने कंपनी को भूमि भी आवंटित की थी। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाने से आवंटन को बियाडा (BIADA) ने कैंसिल कर दिया

News Desk
3 Min Read

पटना: गौतम अडानी (Gautam Adani) का अडानी ग्रुपनवादा (Adani Grouponvada) के वारसलीगंज (Warsaliganj) में सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) खोलेगा।

अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (Ambuja Cement Limited) के जरिए यहां 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके लिए अंबुजा कंपनी की ओर से राज्य सरकार को निवेश प्रस्ताव दिया गया है।

इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उद्योग विभाग (Industry Department) के तहत संचालित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (Bihar Industrial Area Development Authority) ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए भूमि का आवंटन भी कर दिया है।

गौतम अडानी बिहार के इस जिले में लगाएंगे सीमेंट की फैक्ट्री- Gautam Adani will set up a cement factory in this district of Bihar

सरकार ने कंपनी को दी 70 एकड़ जमीन

गौरतलब है कि इस सीमेंट फैक्ट्री के लिए नवादा (Nawada) के वारसलीगंज स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में करीब 70 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यहां पर 6.0 MTPA की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारों के मुताबिक, Adani Group की ओर से बिहार में यह निवेश काफी अच्छा है। इसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा। इस निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वित होने से बड़ी कंपनियों के बिहार में निवेश के रास्ते खुल जाएंगे।

अभी तक ऐसा माना जाता रहा है कि बड़ी कंपनियां बिहार आना नहीं चाहती हैं। लेकिन Adani Group के बिहार (Bihar) आने से बिहार में बड़ी कंपनियों (Large Companies) के आने का रास्ता खुल गया है।

गौतम अडानी बिहार के इस जिले में लगाएंगे सीमेंट की फैक्ट्री- Gautam Adani will set up a cement factory in this district of Bihar
6 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

नवादा के वारसलीगंज (Warsaliganj) में अडानी ग्रुप की ओर से इस सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) से रोजगार के नए रास्ते खुल जाएंगे।

इससे इस क्षेत्र का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड सीमेंट (Ambuja Cement Limited Cement) एवं बिल्डिंग मैटिरियल उत्पादन से जुड़ी कंपनी है।

इस फैक्ट्री के जरिए करीब दो से तीन हजार लोगों को रोजगार (Employment) मिलेगा। अप्रत्यक्ष रूप से इस फैक्ट्री से करीब 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कंपनी के जरिए 6.0 MTPA का सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा।

गौतम अडानी बिहार के इस जिले में लगाएंगे सीमेंट की फैक्ट्री- Gautam Adani will set up a cement factory in this district of Bihar

बियाडा ने कंपनी को भूमि भी आवंटित की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पहले नवादा के वारसलीगंज स्थित इंडस्ट्री एरिया में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने निवेश का प्रस्ताव दिया था।

बियाडा ने कंपनी को भूमि भी आवंटित की थी। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाने से आवंटन को बियाडा (BIADA) ने कैंसिल कर दिया।

TAGGED:
Share This Article