रांची: झारखंड सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 23 जनवरी को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
यह प्रदर्शन किसानों-मजदूरों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेगा।
विप्लव ने बुधवार को कहा कि राजधानी रांची के राजभवन के समक्ष किसानों के आंदोलन के समर्थन मे आयोजित विरोध कार्रवाई में मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी।
इसका निर्णय सीटू, एआइकेएस, एडवा और डीवाईएफआई की संयुक्त बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से 30 जनवरी तक किसानों के लगातार पड़ाव कार्यक्रम में भी ट्रेड यूनियनों ने अपनी भागीदारी का ऐलान किया है।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ आयोजित किसान मार्च में भी श्रमिक संगठन शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि सीटू झारखंड के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, युवाओं, लेखकों, संस्कृति कर्मियों, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों सहित आम जनता से अपील करता है कि 23 जनवरी को राजभवन पहुंचकर देश में चल रहे किसानों आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करें।