हजारीबाग: केरेडारी ब्लाक परिसर मैदान में बुधवार को कृषि मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया।
कृषि मंत्री पत्रलेख ने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसान भाइयों की अहम भूमिका रहती है।
अच्छे से अच्छे बीज कब आए एवं कटाई से कृषि क्षेत्र में हरियाली लाने का कार्य कृषि पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में किसान भाइयों को कृषि लोन तथा खेतों में होने वाले नुकसान की भरपाई व मुआवजा देने का कार्य कर रही है।
साथ ही कृषि के क्षेत्र में सरकार बहुत बड़े-बड़े कार्य कर रही है, जिससे किसानों के खेतों में हरियाली सदा बनी रहे।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि यहां की जनता व किसान ने वोट देकर उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया।
क्षेत्र में होने वाले विकास या किसी भी प्रकार के संकट को विधानसभा में बार-बार उठाने का काम करेंगे।
किसानों द्वारा खेतों में लगी फसलों को कृषि मेला में लाकर किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया।