मेदिनीनगर: पलामू (Palamu) के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे (Sujit Pandey) उर्फ विदेशी की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई।
सुजीत और उसके दो साथी कार से सासाराम (Sasaram) होकर पलामू लौट रहे थे। इसी क्रम में सासाराम इलाके में ही एक स्कार्पियो (Scorpio) ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।
विदेशी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी है। उनका इलाज चल रहा है।
पोस्टमार्टम के बाद शव मेदिनीनगर लाया जाएगा
घटना के बाद से सुजीत के मेदिनीनगर (Medininagar) के बारहलोटा स्थित घर पर कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी समेत कई लोग घटना की जानकारी लेने के लिए सुजीत के घर पहुंचे।
रुचिर तिवारी ने विदेशी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि दो अन्य छात्र के साथ सुजीत पांडे विदेशी कार से वाराणसी गए थे। वहां से लौट रहे थे कि सासाराम में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही सुजीत की मौत हुई। सूचना मिलने पर परिजन सासाराम (Sasaram) के लिए निकल गए हैं पोस्टमार्टम के बाद शव मेदिनीनगर लाया जाएगा।