नई दिल्ली: बिजनेस जगत (Business World) के माहिर खिलाड़ी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) एथलीट (Athlete) भी बेहतर हैं। उन्होंने हाल में ही मार्शल आर्ट खेल (Martial Arts Sports) में हिस्सा भी लिया था और इसमें जीत भी हासिल की।
उन्होंने 6 मई को सिलिकन वैली में हुए ब्राजीलियन जिजित्सु प्रतियोगिता (Brazilian Jijitsu Competition) में हिस्सा लिया और 2 मेडल भी जीते। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान ब्राजिलियन मार्शल आर्ट्स को सीखने की ललक जताई थी।
जुकरबर्ग बहुत कम समय में ही माहिर खिलाड़ी बन चुके
बीते साल अगस्त में जो रोगन के साथ एक Interview में उन्होंने कहा था कि मार्शल आर्ट्स (Martial Arts) के जरिये उन्हें अपनी एनर्जी बूस्ट करने में काफी मदद मिलती है।
जुकरबर्ग ने भले ही अभी Jujutsu के खेल में कदम रखा हो, लेकिन बहुत कम समय में ही वह इसके माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं।
14 मई को जुकरबर्ग 39 साल के पूरे हो जाएंगे
14 मई को जुकरबर्ग 39 साल के पूरे हो जाएंगे, लेकिन युवाओं के इस खेल में भी उनकी चपलता अभी देखते बनती है। कैलिफोर्निया (California) के रेडवुड सिटी में 6 मई को आयोजित प्रतियोगिता (Competition) में मार्क ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी जीता।
उन्होंने एक प्रतियोगिता तो GI (Uniform के साथ) में हिस्सा लिया और दूसरा NO-GI (बिना यूनिफॉर्म) में हिस्सा लिया था।
जेम्स टेरी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे ट्रेनिंग दी: जुकरबर्ग
Competition में हिस्सा लेने के बाद जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने Facebook पेज पर लिखा- मेरे पहले जियु जिजित्सु टूर्नामेंट (Jiu Jitsu Tournament) में गुरिल्ला जियु जिजित्सु टीम के लिए कुछ मेडल जीता।
इसके लिए डेव कैमरिलो, खाई वू और जेम्स टेरी (James Terry) का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे ट्रेनिंग दी।
माक जकरबर्ग के लिए बीता साल जितना चुनौती भरा रहा
गौरतलब है कि Facebook, Instagram और Whatsapp जैसी कंपनियों के मालिक माक जकरबर्ग के लिए बीता साल जितना चुनौती भरा रहा था, 2023 उतना ही बुलंद दिख रहा है।
ऐसा लग रहा है कि जैसे ग्रीक पौराणिक कथाओं (Greek Mythology) में फीनिक्स पक्षी (Phoenix Bird) राख में मिलकर फिर ऊंची उड़ान भरता है, उसी तरह जकरबर्ग भी जहां पंजा रखते हैं, कामयाबी हाथ चूमने आ जाती है।
दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गया
इस साल उनके Meta Group ने इस साल 39 अरब डॉलर का ग्रोथ हासिल किया है। बिजनेस की दुनिया (Business World) के माहिर खिलाड़ी बन चुके मार्क ने इस बीच खेल में भी हाथ आजमाया और यहां भी उनके हाथ ‘सोना’ लगा।
दरअसल, बीते साल उनकी चुनौतियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्क के समूह को 71 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। इस नुकसान की वजह से उनका नाम भी दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों (Billionaires) की लिस्ट से बाहर हो गया था।
लेकिन, समय लौटा और एक बार फिर अमीरों की मार्क टॉप 10 सूची के मुहाने पर आ खड़े हुए हैं। 8 मई को उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 89.5 अरब डॉलर (7.24 लाख करोड़ रुपये) पहुंच चुकी है।