पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये, दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए: राज्यपाल

इस दौरान राज्यपाल ने उपायुक्त से कहा कि आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र ही योजना के लाभ दिया जाए

News Desk
2 Min Read

हजारीबाग: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि सभी लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार (Central and State Government) की संचालित योजनाओं (Powered Plans) के प्रति जागरूक रहना चाहिये।

उन्होंने कहा कि किसी योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही हो तो लोग जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि (District Administration and Public Representatives) से संपर्क स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त करें। इसमें ग्राम के मुखिया की अहम भूमिका है।

पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये, दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए: राज्यपाल- Husband and wife are two wheels of the same cart, both should support each other: Governor

आमदनी को प्राथमिकता के आधार पर खर्च करना चाहिए

राज्यपाल गुरुवार को हजारीबाग में ‘दीक्षांत परेड समारोह’ (Convocation Parade Ceremony) में भाग लेने के बाद हुटपा स्थित पंचायत भवन जाकर वहां के ग्रामीणों से संवाद में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये होते हैं। दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। साथ ही कहा कि आय का सदुपयोग करना चाहिये। आमदनी को प्राथमिकता के आधार पर खर्च करना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये, दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए: राज्यपाल- Husband and wife are two wheels of the same cart, both should support each other: Governor

महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की

उन्होंने वहां सखी मंडल की महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति (Socioeconomic Status) की जानकारी प्राप्त की।

साथ ही ग्रामीणों से झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Jharkhand State Rural Livelihood Mission), MGNREGA , दिव्यांग पेंशन योजना, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना आदि की जानकारी प्राप्त की।

पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये, दोनों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए: राज्यपाल- Husband and wife are two wheels of the same cart, both should support each other: Governor

बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया

इस अवसर पर राज्यपाल ने MGNREGA , PM आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि योजना, ट्राई साईकल योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया ।

इसके बाद राज्यपाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हुटपा, हजारीबाग जाकर बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए मध्याह्न भोजन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की।

साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

इस दौरान राज्यपाल ने उपायुक्त से कहा कि आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र ही योजना के लाभ दिया जाए।

Share This Article