जमशेदपुर : एक शख्स सत्यनारायण सिंह का भैंसा बीमारी की वजह से मर (Buffalo Death) गया था, मगर किसी ओझा ने बता दिया कि गांव की बुढ़िया ने टोना-टोटका कर दिया, इसलिए उनका भैंसा मर गया।
इसके बाद कमलपुर थाना क्षेत्र के इंदाटाड़ गांव की 71 साल की विधवा को डायन के शक में सत्यनारायण सिंह और उनके बेटे बासुदेव सिंह (Satyanarayan Singh and his son Basudev Singh) ने पीटा। इतना ही नहीं बुढ़िया का कपड़ा भी फाड़ डाला
पुलिस ने गांव में छापा मारकर पकड़ा
घटना की जानकारी कमलपुर पुलिस को हुई और पुलिस ने तत्काल गांव में छापेमारी कर पिता- पुत्र दोनों को गिरफ्तार (Son And Father Arrested) कर लिया गया। दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।